जनपद गाजियाबाद में मत्स्य पालन को बढावा देने, मत्स्य पालकों की आय बढाने हेतु एवं अधिक से अधिक लागों को इस क्षेत्र से जोड़ने हेतु अवगत कराया गया

संवाददाता मोहम्मद अजहर

गाजियाबाद ऋचा चौधरी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद गाजियाबाद में मत्स्य पालन को बढावा देने, मत्स्य पालकों की आय बढाने हेतु एवं अधिक से अधिक लागों को इस क्षेत्र से जोड़ने हेतु मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के गठन के लिए मत्स्य विभाग के विभागीय पोर्टल http:/fisheries.up.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन करने हेतु पोर्टल खोल दिया गया है। प्रस्तावित समिति के सभी सदस्यों की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। सभी सदस्यों के पास आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर होना चाहिए। समिति के गठन हेतु 27 सदस्यों का होना आवश्यक है जो आपस में एक ही परिवार के सदस्य नहीं होने चाहिए। समिति में 03 सदस्य अनुसूचित जाति तथा 06 महिला सदस्य होना आवश्यक है। समिति के सचिव की शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट होना आवश्यक है। कोई भी सदस्य एक ही समिति का सदस्य हो सकता है तथा समिति में कोई बिचौलिया नहीं होना चाहिए। सदस्यों की अंशपूँजी रू0 100/- तथा प्रवेश शुल्क रू0 10/- होगा। प्रस्तावित समिति अधिनियम 1965 सपठित नियमावली 1968 की धारा-7 के अन्तर्गत होगा।अधिक जानकारी मत्स्य विभाग की वेबसाईट एवं कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, कं० नं0-216, विकास भवन, कलेक्ट्रेट कम्पाउन्ड से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने