गांवों में ड्रोन दिखने की टेंशन खत्म, घबराएं नहीं चल रहा है नदियों का सर्वेक्षण

संवाददाता मोहम्मद अजहर
मेरठ के कई गांवों में ड्रोन दिखने का मामला, ड्रोन से किया जा रहा है नदियों का सर्वेक्षण, उत्तर प्रदेश भू स्थानिक निदेशालय के निदेशक ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को लिखी चिट्ठी, मेरठ, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में चल रहा है ड्रोन सर्वेक्षण,  हिंडन नदी के फ्लड प्लेन जोन के चिन्हीकरण निर्धारित करने का कराया जा रहा है ड्रोन सर्वेक्षण, यूपी की सभी नदियों का कराया जा रहा डिजिटल एलिवेशन मॉड्यूल का ड्रोन सर्वेक्षण, एनजीटी के आदेश पर कराया जा रहा है सर्वेक्षण, डीआईजी मेरठ रेंज, डीआईजी सहारनपुर रेंज और यूपी के सभी डीएम को भेजी गई चिट्ठी, कई गांवों में रात में ड्रोन दिखने से फैली हुई दहशत। अब आप समझ सकते हो , किसान और आम आदमी को कैसे बेवकूफ बनाया जा सकता है । पूरी रात जगराता है , हाथों में लाठी ओर डंडे लेकर खड़े है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने