संवाददाता मोहम्मद अजहर
मोदीनगर में कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय मोदीनगर गाजियाबाद में तैनात एक कर्मचारी जिनका नाम रविंद्र यादव है उसने सरकार के आदेश की उड़ाई धज्जियां सरकार की पाबंदी के बाद भी कर्मचारी ने अपनी निजी गाड़ी UP15DQ1962 पर लिखवाया उत्तर प्रदेश सरकार फिर भी आला अधिकारी आंख बंद कर बैठे हैं देखना अब यह है की कौन करता है कार्रवाई और गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखने पर रोक लगा दी ई है। अब कोई भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी निजी गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार नहीं लिखवा सकेगा। क्योंकि सरकार के निर्देश के बाद अब ऐसी गाड़ियों पर एआरटीओ और यातायात विभाग कार्रवाई करने जा रहा है दोनों विभाग एकसाथ अभियान चलाकर ऐसे निजी वाहनों की धरपकड़ कर उनकी जांच करेंगे। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग ऐसी गाड़ियों के खिलाफ अपना शिकंजा कसने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सभी तरह की निजी गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसमें चार पहिया के साथ-साख दोपहिया वाहनों को भी शामिल किया गया है। गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखाया, तो होंगे निलंबित जारी निर्देशों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारी और अधिकारी निजी वाहन पर अब उत्तर प्रदेश सरकार न लिखवाएं। अगर कोई निजी वाहनों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, ऐसा देखा जाता है कि ज्यादातर अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने निजी वाहनों पर उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश शासन कलेक्ट्रेट, न्याय विभाग, पुलिस, कमिश्नरी, नगर निगम, नोएडा प्राधिकरण, राजस्व विभाग लिखा रखा है। लेकिन अब निजी वाहनों पर ऐसा कुछ भी लिखा होने पर उन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी यह है नियम मोटर व्हीकल एक्ट (MV Act) के मुताबिक गाड़ी पर नम्बर के अलावा और कुछ भी नहीं लिखा जा सकता। नम्बर को भी लिखने के लिए भी प्लेट की साइज निर्धारित है। इस पर सफेद बैकग्राउंड पर काले रंग से नम्बरों को लिखा जाना चाहिए। नम्बर स्टाइलिश नहीं हो सकते। वहीं कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक गाडि़यों पर किसी तरह का पदनाम भी नहीं होना चाहिए। चाहे वह किसी भी पद पर हो
![]() |