मेडिकल कॉलेज में शासन के निर्देशों के क्रम में पी एस ए प्लांट की ऑपरेशनल रेडिनेस हेतु एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उक्त मॉक ड्रिल में पी एस ए प्लांट की ऑपरेशनल रेडिनेस का आँकलन व निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित अधिकारी डॉ प्रिया द्वारा किया गया। डॉ प्रिया ने प्लांट की ऑपरेशनल रेडिनेस के साथ साथ प्रशिक्षित तकनीशियन की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया। उपरोक्त मॉक ड्रिल में एनेस्थीसिया विभाग से डॉ विपिन धामा,डॉ योगेश मणिकतथा मेडिसिन विभाग से डॉ अरविंद कुमार के साथ श्री सचान जी उपस्थित रहे।