मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन

मेरठ मेडिकल कॉलेज के छात्रहित व जन हित में कई वर्षों से अपनी सेवाये दे रहा है। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के जनरल मेडिसन विभाग द्वारा "कोविड-19: रोकथाम, निदान और उपचार" विषय पर एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. अनसुक शुक्ला, डा सिद्धार्थ तालयान एवं डा आकाश वर्मा ने महामारी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उक्त कार्यक्रम मेडिसन विभाग के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। सेमिनार के माध्यम से छात्रों और स्वास्थ्यकर्मियों को महामारी के प्रति सजग रहने और समुदाय में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया।सेमिनार में निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई: कोविड-19: एक संक्षिप्त अवलोकन कोविड-19, जिसका कारण SARS-CoV-2 वायरस है, एक अत्यधिक संक्रामक बीमारी है जो मुख्य रूप से श्वसन तंत्र को प्रभावित करती है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या बात करने पर निकलने वाली ड्रॉपलेट्स के माध्यम से फैलता है।  मुख्य लक्षण - बुखार, सूखी खांसी, गले में खराश - सांस लेने में तकलीफ या सीने में दर्द - स्वाद या गंध का पता न चलना - थकान, शरीर में दर्द, सिरदर्द - गंभीर मामलों में निमोनिया या अंगों का फेल होना जोखिम कारक - बुजुर्ग व्यक्ति (60+ आयु वर्ग - मधुमेह, हृदय रोग, फेफड़ों के रोग या कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले रोगी - अस्वस्थ जीवनशैली (धूम्रपान, मोटापा) बचाव एवं प्रबंधन टीकाकरण कोविड-19 वैक्सीन लगवाकर गंभीर लक्षणों से बचा जा सकता है।स्वच्छता हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सैनिटाइज करना। मास्क पहनना भीड़-भाड़ वाली जगहों पर N95 या डबल मास्क का उपयोग सोशल डिस्टेंसिंग कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना लक्षण दिखने पर स्वयं को आइसोलेट कर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। कार्यक्रम में मेडिसन विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ आभा गुप्ता , स्वास रोग विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष मित्तल,पैथोलॉजी विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ प्रीति,बाल रोग विभाग से डॉ. मुनीश तोमर और मेडिसन  विभाग से डॉ अरविंद कुमार, डॉ श्वेता शर्मा सहित अन्य फैकल्टी सदस्यों, और स्नातकोत्तर छात्रों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने