गाजियाबाद अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गाजियाबाद श्री सौरभ भट्ट ने पत्र के माध्यम से बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 8वीं शासी निकाय की बैठक में मा० प्रधान मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी एन. सी.सी. स्वयं सेवको. पुलिस कर्मियों, अर्द्ध सैनिक बलों, सी.ए.पी.एफ., एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ एवं अन्य सभी आपदा प्रतिक्रिया कर्मियों के लिए सचेत ऐप का उपयोग अनिवार्य किये जाने के निर्देश दिये गये है। इस ऐप के माध्यम से आप अपने स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा, भूकम्प की तीव्रता, प्रदूषण का स्तर, बज्रपात का अर्लट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करें, क्या न करें आदि के बारें में पता लगाया जा सकता है। ये सचेत (Sachet) मोबाइल ऐप आपदाओं को न्यून करने में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा, इसलिए इस मोबाइल ऐप का उपयोग किया जाना आवश्यक है।उपरोक्त पत्र में मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुपालन में विभागीय स्तर पर सचेत ऐप के माध्यम से आपदाओं संबंधी चेतावनी/अलर्ट को प्राप्त करने के लिए आपके अधीनस्थ कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी को सचेत ऐप डाऊनलोड करने के हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।
यह सचेत मोबाइल ऐप Google Play और Apple ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। जिसका विवरण निम्नवत CAP मोबाइल ऐप (Sachet): राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल:-https://sachet.ndma.gov.in एंड्रॉइड के लिए: https://play.google.com/store/apps/details. आईओएस (IOS) के लिए: https://apps.apple.com/app/sachet //Id6443882278. है