मेडिकल कॉलेज मेरठ में “नो टोबैको डे" के उपलक्ष्य में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया


मेरठ मेडिकल कॉलेज के दंत विभाग ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आई.डी.ए.), मेरठ कैंट शाखा के सहयोग से एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एस.वी.बी.पी. अस्पताल के ओ.पी.डी. और सूरजकुंड यू.एच.टी.सी में “नो टोबैको डे" के उपलक्ष्य में तंबाकू उन्मूलन हेतु एक मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. आर. सी. गुप्ता ने उपस्थित मरीजों को मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं नियमित दंत जांच कराने हेतु प्रेरित किया। आई.डी.ए. मेरठ कैंट शाखा के अध्यक्ष, डॉ. शिशिर सिंह ने दंत स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए तंबाकू सेवन से होने वाले खतरों की जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज मेरठ के दंत रोग विभाग, की विभागाध्यक्ष डॉ. अनामिका शर्मा, ने "नो टोबैको डे" के सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी महत्व पर विस्तार से चर्चा की। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार एवं फैकल्टी डॉ. सीमा जैन और नीलम एस. गौतम द्वारा एक प्रभावशाली हेल्थ टॉक दी गई, जिसमें तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों एवं इससे बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। दंत रोग विभाग के डॉ. रियाज़ अहमद एवं डॉ. मनु शर्मा ने तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए तंबाकू छोड़ने हेतु उपयुक्त सप्लीमेंट्स और परामर्श प्रदान किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों और मेडिकल छात्रों ने पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से तंबाकू के खिलाफ जागरूकता फैलाई। कार्यक्रम की सफलता में उप-प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टाँक की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 
साथ ही साथ आई.डी.ए. के वरिष्ठ सदस्य डॉ. विशाल शर्मा एवं डॉ. ललिता के फैकल्टी सदस्यगण, विभाग के सीनियर रेज़िडेंट्स, श्री देवी प्रसाद, मुनमुन एवं स्नेहा सिस्टर का भी विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित मरीजों को त्वरित जलपान भी वितरित किया गया। मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने दंत रोग विभाग एवं उनकी टीम को कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएँ दी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने