संवाददाता मोहम्मद अजहर
गाजियाबाद दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में रु0 एक करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई जनपद गाजियाबाद में CMIS पोर्टल पर 139 परियोजनाएं प्रदर्शित हैं जिनमें से 81 परियोजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं तथा 58 परियोजनाएं गतिमान है जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए की समस्त कार्यदाई संस्थाएं कार्यों में प्रगति बढ़ाएं एवं विलंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें, कार्यदाई संस्थाओं द्वारा परियोजना से संबंधित उपलब्ध कराए गए पर्ट चार्ट के अनुसार कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई. जल निगम शहरी द्वारा निर्माणधीन परियोजनाओं की धीमी गति पर भी सख्त नाराजगी व्यक्ति गई, समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, एवं समस्त निर्माणकारी संस्थाओं के अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे