आई0टी0ई0आर0सी0 कॉलेज गाज़ियाबाद, में डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में शिक्षक संकुल समीक्षा बैठक का आयोजन


संवाददाता मोहम्मद अजहर
गाजियाबाद में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गाज़ियाबाद के तत्वाधान में आई0टी0ई0आर0सी0 कॉलेज गाज़ियाबाद, में डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में शिक्षक संकुल समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें महिला सशक्तिकारण के अंतर्गत बालिका सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण पर प्रीति मलिक केंद्र प्रबंधक और अंजना चौहान मनोसामाजिक परामर्शदाता द्वारा महिला समस्या आदि आवश्यक मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। उक्त समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं एनसीईआरटी नई दिल्ली के आदेशों के अनुसार 4 दिसंबर, 2024 को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 किया जाना सुनिश्चित है परख सर्वे से सम्बन्धित विषय में उप प्राचार्या जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गाज़ियाबाद द्वारा जानकारी प्रदान की गयी और साथ ही जरुरी रणनीति लागू करने के निर्देश प्रदान किये गये। डायट प्राचार्य द्वारा सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 से पूर्व निपुण अससमेंट टेस्ट ( NAT - 2024 ) का मेरठ मण्डल में दिनाँक 20 और 21 नवंबर, 2024 को परख ऐप के माध्यम से किया जायेगा, इसके लिये हमें पर्याप्त तैयारी करनी है और आवश्यक कार्य योजनाएं बनानी हैं। विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने सम्बन्धित आकलन दिसम्बर, 2024 और फ़रवरी, 2025 में निपुण ऐप के माध्यम से आकलन किया जायेगा अतः जनपद के प्रत्येक शिक्षक को अपनी पूर्ण क्षमताओं के साथ कार्य करना होगा।परख आयोजन में अपनी स्थिति को बेहतरीन करने के लिए प्रत्येक शनिवार को अभ्यास कराकर बच्चों को सर्वे के लिए तैयार किया जाए। सर्वे निष्पक्ष एवं इमानदारी के साथ आयोजित करने के लिए जनपद स्तरीय, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय कई टीमों के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 को परिषदीय विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, माध्यमिक, राजकीय, मदरसा, सीबीएसई आदि सभी स्कूलों में आयोजित किया जायेगा। संकुल समीक्षा बैठक में प्राचार्य डायट द्वारा जनपद के समस्त शिक्षा संकुल को निर्धारित समय सीमा से पूर्व अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने के लिये समस्त प्रकार के प्रयास करने हैं।उक्त समीक्षा बैठक में , डायट मेंटर ( प्रवक्ता डायट ), जिला समन्वयक (प्रशिक्षण एवं एम0आई0 एस0) एस०आर०जी० एवं ए०आर०पी०एवं शिक्षक संकुल और गाज़ियाबाद ने प्रतिभाग किया


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने