जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर जनपद की 02 तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित

संवाददाता मोहम्मद अजहर

गाजियाबाद। जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम के निर्देशन पर जनपद गाजियाबाद की 3 में से 2 तहसीलों लोनी एवं मोदीनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। लोनी तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें 70 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण हुआ। इस मौके पर एसडीएम लोनी श्री राजेन्द्र, एसीपी लोनी, एसएचओ लोनी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके साथ ही मोदीनगर तहसील में एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, इस दौरान 38 शिकायतें प्राप्त हुई और 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने