संवाददाता मोहम्मद अजहर
मेरठ में लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के नेफ्रोलॉजी विभाग व डायलिसिस विभाग में दीपावली पर्व के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। उक्त कार्यक्रम में डायलिसिस टेक्निशियन के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के विद्यार्थीयों , स्टाफ व नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने वायु प्रदूषण पर एक लघु नाटिका प्रस्तुति दी तथा भगवान श्री राम के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कैंडल मोमबत्ती, दिये तथा रंगोली बनाकर विभाग को सजाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया उपरोक्त कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने छात्र-छात्राओं के कार्य की एवं कार्यक्रम की बहुत सराहना की। प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम में लेक्चर थियेटर हेतु स्मार्ट बोर्ड लगवाने का आश्वासन दिया, जिससे विद्यार्थियों के पठन-पाठन के कार्य को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। इस विशेष कार्यक्रम में स्टाफ और कर्मचारियों को उपहार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन नेफ्रोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निधि गुप्ता द्वारा किया गया। दीपावली पर्व पर इस विशेष कार्यक्रम में मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ अरविंद कुमार ,डॉ स्नेह लता लता वर्मा, जूनियर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे