लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया

संवाददाता मोहम्मद अजहर
मेरठ लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता के नेतृत्व में लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ नित नई नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित सम्मेलन में डॉ. सीमा जैन, अध्यक्ष, आईएपीएसएम यूपी/उत्तराखंड 2024 और विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, मेरठ की अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में प्रतिभागियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओ में पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ. ऋचा ने बेस्ट पोस्टर अवार्ड तथा क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार डॉ. कृति और डॉ. शुभाली ने जीता ।
लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के 13 रेजिडेंट्स ने इस सम्मेलन में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए, जिनमें डॉ. मोहित, डॉ. हरिमू, डॉ. रक्षित, डॉ. पारुल, डॉ. ऋचा, डॉ. रवि, डॉ. त्रिभुवन, डॉ. कृति, डॉ. शुभाली, डॉ. बानिशा, डॉ. अंजलि, डॉ. सिदरा और डॉ. आशीष शामिल थे। इस कार्यक्रम में  गवर्निंग काउंसिल के सदस्य डॉ. तनवीर बानो और डॉ. नीलम गौतम भी मौजूद रहे। 
प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा जैन, कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने