मतदान दलों का प्रस्थान, वापसी, ई०वी०एम० का स्ट्रांग रूम तथा मतगणना की कार्यवाही कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जन सुविधा केन्द्र में करायी जायेगी सम्पन्न

संवाददाता मोहम्मद अजहर
गाजियाबाद। श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (न०नि०) गाजियाबाद द्वारा पत्र जारी करते हुए आदेश दिए कि मा० राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० लखनऊ की अधिसूचना के द्वारा नगर निगम गाजियाबाद के वार्ड सं0 19 व 21 के रिक्त पार्षद पद के उपनिर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी करते हुए समय सारणी निर्धारित की गयी थी, नगर निकाय उपनिर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान दलों का प्रस्थान, वापसी, ई०वी०एम० का स्ट्रांग रूम तथा मतगणना की कार्यवाही कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जन सुविधा केन्द्र में सम्पन्न करायी जायेगी। तदानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने