आह्वान जन सेवा समिति उत्तर प्रदेश की मेरठ जिला शाखा द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस को अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा तिरंगा झंडा फरहाया गया और मजबूत लोकतंत्र के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया।

संवाददाता मोहम्मद अजहर

मेरठ में आह्वान जन सेवा समिति उत्तर प्रदेश की मेरठ जिला शाखा द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस को अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा तिरंगा झंडा फरहाया गया और मजबूत लोकतंत्र के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया।कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष एडवोकेट अरुण कुमार द्वारा संदेश दिया गया "अगर इस लोकतंत्र को मजबूत रखना है तो इसके लिए समाज को शिक्षित होना होगा। ओर एकजुट होकर देश की एकता अखण्डता को मजबूत करना होगा "मुख्य अतिथि द्वारा देशवासियों को देश की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और देश विरोधी ताकतों के विरुद्ध हमेशा तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही देश सेवा हेतु सेना/अर्धसैनिक बल में भर्ती होने की प्रेरणा दी।विशिष्ट अतिथि द्वारा देशवासीयों को स्वस्थ रहने और शिक्षित होने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में 50 बच्चों को समिति द्वारा समाज को शिक्षित बनाने के संदेश के साथ बच्चो को संपूर्ण स्टेशनरी ओर कॉपी देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में वार्ड में 14 पार्षद कुमारी गुंजन ,प्रदीप पाल,अभिषेक चौहान,दिनेश पालपी यूष गौतम, रंजन कुमार,श्रीमती भागेश्वरी रौतेला अतुल गौतम,कपिल सुरेंद्र तोमर महावीर पाल आदि सदस्यों का सहयोग रहा



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने