संवाददाता मोहम्मद अजहर
गाजियाबाद। 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, कार्यालय में एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट और जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट ने इस मौके पर कहा कि संविधान हमें स्वतंत्रता से जीने का अधिकार देता है। हमें चाहिए कि हम अपने अधिकारों का सद्पयोग करना चाहिए। साथ ही संविधान द्वारा हमें प्राप्त हमारी नैतिक जिम्मेदारी का भी पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करना चाहिए। यही हमारी हमारे संविधान के प्रति सच्ची आस्था होगी।जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि हमें गणतंत्र के महत्व को समझना आवश्यक है। गणतंत्र का अर्थ होता है जन एवं प्रशासन। इनके समन्वय से ही देश समृद्ध एवं संचालित होता है। हमें संविधान से मिली अपनी नैतिक जिम्मदारियों का निवर्हन पूर्ण निष्ठा से करना चाहिए।इस मौके पर वरिष्ठ/मान्यता प्राप्त पत्रकार श्री सुनील कुमार, श्री सुरेश चन्द्र आर्य, मौहम्मद इदरीस, श्रीमती रेखा रानी आर्य, श्री राकेश कुमार, श्री नरेश वर्मा, श्री रवि कुमार, श्री करन कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे