मेरठ लाला लाजपत राय प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता के नेतृत्व में जनहित हेतु नित नई नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के NICU विभाग ने 800 ग्राम वजन के अति अल्प जन्म एवं अति कम वजन वाले शिशु की 57 दिन बाद सफलतापूर्वक छुट्टी कर मुख बधिर माता-पिता की उम्मीदों को नया जीवन दिया है। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में एक 800 ग्राम वजन वाले अत्यंत अल्प गर्भ काल लगभग 27-28 सप्ताह की नवजात शिशु बेबी ऑफ़ रुकैया पुत्री आदिल निवासी सिवाल खास मेरठ को जन्म के 57 दिन की गहन चिकित्सीय देखभाल के उपरांत आज दिनांक 25 जून 2025 को सफलतापूर्वक चिकित्सालय से छुट्टी कर दी गई। डॉ अनुपमा वर्मा ने बताया कि यह नवजात शिशु बाल रोग विभाग के अधीन भर्ती किया गया था और उनकी देखरेख में संपूर्ण उपचार संपन्न हुआ। इस जटिल चिकित्सा प्रबंधन में डॉ अनुपमा वर्मा के नेतृत्व में NICU की टीम जिसमें डा नवरत्न गुप्ता डॉ सुरुचि, डॉ दिशु, डॉ देवांश, डॉ प्रगति,डॉ अभिजीत, डॉ तरुण,डॉ आकाश एवं चिकित्सकों के साथ नर्सिंग इंचार्ज सिस्टर गीता एवं अन्य NICU स्टाफ का विशेष योगदान रहा।शिशु के माता पिता दोनों ही मुख बधिर हैं जिन्होंने अपने बच्चों के लिए असीम धैर्य प्रेम और विश्वास के साथ इस कठिन यात्रा में साथ दिया। नवजात शिशु का प्रारंभिक वजन 800 ग्राम था परंतु नियमित पोषण चिकित्सकीय देखभाल और माता-पिता के सहयोग से शिशु का वजन बढ़ाकर अब 1300 ग्राम हो चुका है जो चिकित्सालय से छुट्टी के लिए सुरक्षित सीमा है।
Nicu टीम ने विशेष संचार वीडियो जैसे सांकेतिक भाषा, लिखित संवाद के माध्यम से माता-पिता को लगातार शिशु की स्थिति से अवगत कराया और उन्हें हर निर्णय में सहभागी बनाया। शिशु को नियमित फॉलो अप और विकास निगरानी के लिए आने की सलाह दी गई है। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ की NICU टीम इस अवसर पर माता-पिता को बधाई देता है और इस छोटी सी योद्धा किए उज्जवल भविष्य की कामना करती है।