संवाददाता मोहम्मद अजहर
मोदीनगर क्षेत्र कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में पिछले 3 महीने से मरीज को सरकारी एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल रही है तीमारदार अपने मरीजों को टेम्पो या ठेली पर लेकर अस्पताल पहुंचते हैं और मरीजों को सरकारी एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाती है जबिक सरकारी एंबुलेंस कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में पिछले 3 महीने से खाली खड़ी है जब मरीज ने चिकित्सा अधीक्षक से पूछा तो चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि एंबुलेंस पर ड्राइवर उपलब्ध नहीं है इसी को देखते हुए तीमारदार अपने मरीजों को टेम्पो या ठेली पर लेकर आते हैं जबकि कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय मैं इमरजेंसी 24 घंटे खुली रहती है मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाती है ऐसी स्थिति में कुछ मरीजों की जान भी चली जाती है और मरीज रात में एंबुलेंस के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं और उन्हें एंबुलेंस ना मिलने के कारण बेहतर इलाज समय पर नहीं मिल पाता है इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है अब देखना यह है कि आल अधिकारी के संज्ञान में आने के कितने दिन बाद मरीज को एंबुलेंस की सुविधा मिल पाएंगे