कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय मोदीनगर मैं तैनात चिकित्सा अधीक्षक ने निर्देशक के आदेश की उड़ाई धज्जियां

मोदीनगर कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में तैनात चिकित्सा अधीक्षक ने निर्देशक के आदेश का पालन नहीं किया और आदेश की खुलेआम उड़ाई धज्जियां अब शुरू हुआ डॉक्टर की तानाशाही और डॉक्टर और कर्मचारी अपनी मनमर्जी से ड्यूटी पर आते हैं और ड्यूटी से चले जाते हैं इसी को देखते हुए निर्देशक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने एक आदेश जारी किया था जो बायोमेट्रिक मशीन और कैमरे लगाने के लिए सख्त आदेश दिए गए थे जो अभी तक की बायोमेट्रिक मशीन और कैमरे नहीं लगे हैं और जनता के सूत्रों से यह भी पता चला है कि निर्देशक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी डॉक्टर की यूनिफॉर्म को लेकर सख्त निर्देश दिए थे जो डॉक्टर और कर्मचारी बिना यूनिफार्म के सीट पर बैठेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी वही आदेश आज सिर्फ कागजों में दफन है मौखिक रूप से चिकित्सा अधीक्षक ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है अब सवाल यह उठता है कि विभाग के उच्च अधिकारी इस मामले में संज्ञान लेकर क्या कार्रवाई करते हैं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने