आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज में एलुमनी लेक्चर का आयोजन


संवाददाता मोहम्मद अजहर
गाजियाबाद आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज में बी0डी0एस0 पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 13 दिसंबर, 2025 को कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ0 रवीना दुहान द्वारा ‘‘कनैक्ट केयर कंटीन्यू‘‘ विषय पर एक एलुमनाई लेक्चर प्रस्तुत किया गया। इस लेक्चर में 150 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया डॉ0 रवीना ने अपनी बी0डी0एस0 की शिक्षा आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज, मुरादनगर से पूर्ण की है। डॉ0 रवीना को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में 18 वर्षो से अधिक का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में वे डेंटोएमिगो में होमियो अमीगो डायरेक्टर में प्रधान चिकित्सा सलाहकार और प्रमुख मानव संसाधन के रूप में कार्यरत है। इससे पूर्व उन्होंने क्लोव डेंटल में 3 वर्षों तक क्लीनिकल रिक्रूटमेंट विशेषज्ञ के रूप में काम किया है। इसके साथ ही वह पिछले 8 वर्षो से अपनी क्लीनिकल प्रैक्टिस संचालित कर रही है लेक्चर के दौरान डॉ0 रवीना ने सभी विद्यार्थियों को अपने विस्तृत करियर से जुड़े अनेक उपयोगी अनुभव साझा किये और बताया कि कैसे सशक्त प्रोफेशनल कनेक्टिविटी, करूणापूर्ण सेवा और कौशलों का निरंतर संवर्धन दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक सफल करियर की नींव बनते है। लेक्चर का उद्देश्य विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में सशक्त बनाना था इसके अतिरिक्त, उन्होंने विद्यार्थियों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट, वर्कप्लेस रेडीनेस और हेल्थकेयर कम्युनिकेशन से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिये। डॉ0 रवीना ने इस कार्यक्रम के माध्यम से बी0डी0एस0 के विद्यार्थियों को नवीनतम ज्ञानवर्धक मंच के आयोजन के लिये संस्थान को धन्यवाद देते हुए लेक्चर का समापन किया इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने