
गाजियाबाद आई0टी0एस0 फिजियोथेरेपी कॉलेज में 18 एवं 19 दिसंबर, 2025 को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया यह कार्यशाला ’’खेल प्रबंधन में टेपिंग के उन्नत उपयोग’’ विषय पर आयोजित की गई इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का संचालन इटली के प्रसिद्ध विशेषज्ञ प्रो0 रोसारियो बेलिया द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को टेपिंग की नव विकसित तकनीेकों से प्रशिक्षित किया कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान के माननीय चेयरमैन,डाॅ आर0पी0 चड्ढा जी एवं वाईस चेयरमैन,श्री अर्पित चड्ढा जी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ वक्ता प्रो0 रोसारियो बेलिया,अध्यक्ष,इटेलियन काइनेसियोलॉजी एसोसिएशन, इटली के औपचारिक स्वागत के साथ किया गया इसके पश्चात संस्थान के प्रधानाचार्य,डाॅ0 एम0 थंगराज एवं श्री सुरेन्द्र सूद, निदेशक जनसंपर्क ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यशाला का शुभारम्भ किया एवं संस्थान के शैक्षिणक महत्व पर प्रकाश डाला वहीं श्री जितेन्द्र शेहरावत,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया तथा विशेषज्ञ वक्ता का हार्दिक स्वागत किया कार्यशाला के दौरान प्रो0 रोसारियो बेलिया ने खेल फिजियोथेरेपी में टेपिंग की उन्नत तकनीकों, उनके वैज्ञानिक आधार तथा उपयोग पर विस्तार से जानकारी दी इस सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों को वास्तविक खेल में टेपिंग के प्रभावी उपयोग सीखने का अवसर प्राप्त हुआ टेपिंग तकनीक शरीर की मांसपेशियों और जोड़ों को सहारा देने की एक विशेष विधि है,जिससे उनकी स्वाभाविक गति बनी रहती है यह तकनीक खेल के दौरान चोट से बचाव,दर्द में कमी और शरीर के संतुलन को बेहतर बनाने में सहायक होती है खेल प्रबंधन में इसका उपयोग खिलाडियों के शीघ्र उपचार और सुरक्षित रूप से खेल में वापसी के लिए किया जाता है इस अवसर पर विद्यार्थियों ने माननीय चेयरमैन,आई0टी0एस0-दी एजूकेशन ग्रुप, डाॅ0 आर0पी चड्ढा जी एवं माननीय वाईस चेयरमैन,आई0टी0एस0-दी एजूकेशन ग्रुप श्री अर्पित चड्ढा जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से ही विद्यार्थियों को विदेशी विशेषज्ञ से सीखने का यह बहुमूल्य अवसर प्राप्त हुआ कार्यशाला का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया,जिसमें विशेषज्ञ वक्ता के योगदान की सराहना की गई यह कार्यशाला संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता वं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है