गाजियाबाद। जिला खेल कार्यालय, महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद में जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा के अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के खाते में उपलब्ध धनराशि का ब्योरा उपलब्ध कराते हुए समिति में आय के साधन बढ़ाये जाने व समिति के गठन पर चर्चा व सदस्यों को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को बढावा देने के उद्देश्य से सुचीबद्ध के करने हेतु निर्देशित किया। डा० अतुल सिन्हा, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी / सचिव-कोषाध्यक्ष जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति द्वारा खेलों इण्डिया के विषय में प्रकाश डाला गया। समिति की बैठक में लगभग 26 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। गठित समिति के सदस्यों में से डी०पी०आर०ओ०, नगर निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एरिया कमाण्डेड सेना, मण्डल रेल, सचिव जिला ऑलम्पिक संघ एवं श्री प्रदीप कुमार वर्ल्ड पैरा एवं पैरा एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियन ने प्रतिभाग नहीं किया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक प्रतिमाह स्टेडियम में की जाये। समस्त खेल संघो की एक बैठक आयोजित की जाये। उन्होने समस्त प्रशिक्षकों को अपने खेल/कार्यों के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही निर्देशित किया कि सभी प्रशिक्षक 10 दिन के उपरान्त अपने-अपने खेल से सम्बन्धित सुझाव उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी महोदय ने समिति के खाते में प्राप्त धनराशि के स्रोतों से सम्बन्धित जानकारी लिखित में उपलब्ध कराने हेतु अधोहस्ताक्षरी को निर्देशित किया गया। जनपद के पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में धनराशि न देकर खेल उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्मार्णाधीन समस्त खेल अवस्थापनाओं का जीर्णोद्धार कार्य की तीन सदस्यों की एक समिति गठित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे सम्बन्धित कार्य समिति की देखरेख में सम्पादित किया जाये तथा जीर्णोद्धार कार्य का विवरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाए उपलब्ध करायी जाये। जनपद के खिलाड़ियों के हित को दृष्टिगत रखते हुए स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के माध्यम से माह में एक बार एक खेल की जूनियर / सबजूनियर बालक / बालिका वर्ग में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्टेडियम में समस्त खेल मैदानों का निरीक्षण किया गया। समस्त अंशकालिक प्रशिक्षकों ने अपने खेल मैदान में बेहत सुविधाए उपलब्ध कराये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी को निर्देशित किया गया। स्टेडियम की बॉउण्ड्रीवॉल तेज आंधी में गिर गयी थी. बॉउण्ड्रीवॉल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से मजबूत पिलर देकर बनवाये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्टेडियम में सिंथेटिक्स ट्रैक एवं राइफल शूटिंग रेंज बनवाये जाने हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्टेडियम में जिम हेतु प्रशिक्षक जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति से रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।नगर निगम एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से स्टेडियम में निम्न कार्य कराये जाने हेतु अनुरोध किया जाये - स्टेडियम के अन्दर व बाहर की ओर सौन्दर्गीकरण का कार्य व दीवारों / होर्डिंग्स बोर्ड पर खेल से सम्बन्धित पेन्टिंग / स्लोगन आदि का कार्य। सुलभ शौचालय बालक/बालिका तथा दिव्यांगजन हेतु। स्टेडियम के मुख्य द्वारा से खेल मैदान गेट तक सी०सी०रोड व रैम्प तथा पथ प्रकाश हेतु लाईट लगवायी जाये। महामाया स्टेडियम में एन०सी०आर०टी०सी० द्वारा तोड़ी गयी खेल अवस्थापनाओं व निर्मित हॉल में अवशेष कार्य के सम्बन्ध में विवरण उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, प्रशिक्षु आईएएस, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मेरठ डॉक्टर अतुल सिन्हा, उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के माध्यम से प्रत्येक माह करायें जाएं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन: जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा
byसंवाददाता मोहम्मद अजहर
-
0