गाजियाबाद के बेसिक शिक्षा विभाग के सभी 137 कंपोजिट विद्यालयों और 57 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया गया। 21 मई से लेकर 10 जून तक चलने वाले इस समर कैंप के प्रथम दिवस में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को आज योग और खेलकूद गतिविधियां कराई गई। अभिभावक और बच्चे इससे बहुत उत्साहित और खुश दिखे। अभिभावकों का कहना है कि परिषदीय विद्यालयों की यह नई योजना बहुत अच्छी है इससे बच्चे पढ़ाई के अतिरिक्त बहुत सारी उपयोगी गतिविधियाँ सीख पाएंगे जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी। सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक चलने वाले इस समर कैंप में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, खेल, योग, ड्राइंग, क्ले मोल्डिंग आदि विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जाएगी। बच्चों को न्यूट्रिशन, केला आदि भी वितरित किया गया। समर कैंप के आयोजन करने के लिए स्वप्रेरित शिक्षको, अनुदेशको और शिक्षामित्रो की टीम का गठन किया गया है जो निर्देशित स्कूलों में समर कैंप का संचालन करेंगे। प्रथम संस्थान भी इसमें वॉलंटरी रूप से कार्य कर रही हैं।बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी, एसआरजी और एआरपी विद्यालय में लगने वाले समर कैंप की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में हुआ समर कैंप का आयोजन
byसंवाददाता मोहम्मद अजहर
-
0