ला.ला.रा.म मेडिकल कॉलेज मेरठ मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया

 
मेरठ मे आज विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य मे अमर उजाला के सौजन्य से रक्त कोष विभाग  ला.ला.रा.म मेडिकल कॉलेज के स व भा प चिकित्सालय एवं अन्य चिकित्सालय जैसे कोटपाल हास्पिटल आदि में एवं ब्लड कैम्प का आयोजन किया गया। इस दिवस पर रक्तदाताओ एंव समितियो को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अशोक कटारिया, प्राचार्य डॉ आर. सी गुप्ता,उप प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टोंक, डा ललिता चौधरी, डा अनिल,रक्त कोष प्रभारी डा प्रिया गुप्ता ,मेडिकल आफिसर डॉ सिद्धार्थ द्वारा किया गया। प्राचार्य जी ने सभी रक्तदाताओ के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में युवा वर्ग, ब्लड सेटर स्टाफ,एवं एम.बी.बी.एस  छात्रो ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी लोगों ने "स्वैच्छिक रक्तदान "की शपथ भी ग्रहण करी।
कार्यक्रम मे कुल  30 संस्थानो एंव रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। प्रभारी अधिकारी डा प्रिया ने बताया कि दो कैप से 100 से भी अधिक ब्लड यूनिट रक्त, रक्त कोष विभाग को प्राप्त हुऐ। कार्यक्रम को सफल बनाने मे डा अर्पिता, डा आकृती, डा अनम,डा शबनम, काउंसलर रश्मी, समस्त रक्त कोष  स्टाफ  व  डी.एम.एल.टी छात्रो का विशेष सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने