आई0 टी0 एस कालेज ऑफ फार्मेसी मुरादनगर में सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रमों में छात्रों नें दिखाया जोश

 

मुरादनगर आई0 टी0 एस कालेज ऑफ फार्मेसी मुरादनगर में दो दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27.11.2025 से 28.11.2025 तक हुआ प्रतियोगिता का शुभारम्भ आई0 टी0 एस - दी एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा0 आर0 पी0 चढ्डा एवं वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चढ्डा, श्री सुरेन्द्र सूद, डारेक्टर - पी0 आर0, आई0 टी0 एस - दी एजुकेशन ग्रुप, अतिथीगण गण एवं डा0 एस0 सदीश कुमार, निदेशक फार्मेसी कॉलेज ने सरस्वती माॅ के समक्ष दीप प्रजवलन व सरस्वती वन्दना के साथ किया। इस कार्यक्रम को आरम्भ करते हुए चेयरमैन डा0 आर0 पी0 चढ्डा ने सभी टीमों को नियमों के अनुसार खेल भावना से इस मीट में भाग लेने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेलों एवं सांस्कृतिक प्रतियोगियों को सर्वोच्च प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया इस अवसर पर वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चढ्डा ने छात्रों से कहा कि खेल एक ऐसी विद्या है, जो मनुष्य को हमेशा युवा बनाये रखती है। इसमें कोई जीतता है और कोई सीखता है इस प्रतियोगिता में कॉलेज के डी0 फार्मा, बी0 फार्मा एवं एम0 फार्मा पाठ्यक्रम के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अनेक खेलों का आयोजन किया गया जैसे - दौड़, क्रिकेट, टग ऑफ वार, वॉलीबॉल, शॉर्ट पुट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन, नृत्य एवं वादन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्रिकेट के मैच ने मैदान मे दर्शको का रोमांच चरम पर पहुॅचा दिया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डाॅ0 एम0 एस0 त्यागी, निदेशक, तकनीकी, अंतरराष्ट्रीय खौ खौ फेडरेशन, मिस0 निर्मला भाटी, गोल्ड मेडलिस्ट, कैप्टन, प्रथम खौ खौ विश्व कप 2025 विजेता तथा डाॅ0 अरुण त्यागी को शाल, स्मृति चिन्ह और गुडलक पौधा प्रदान कर स्वागत और सम्मान किया।
आई0 टी0 एस0 दी एजूकेशन ग्रुप प्रत्येक वर्ष इस तरह के आयोजन अपने प्रतिभाशाली छात्रों के खेल व सांस्कृतिक कौशल के विकास के लिए करता है श्री सुरेन्द्र सूद, डारेक्टर - पी0 आर0, आई0 टी0 एस - दी एजुकेशन ग्रुप ने भारत के एथलीटों की सराहना की है जिन्होंने यह दर्शाया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से वैश्विक सफलता प्राप्त की जा सकती है। एक युवा खेल आइकन मिस0 निर्मला भाटी ने दुनिया को भारतीय प्रतिभा की ताकत और आत्मविश्वास दिखाया है। उनकी उपलब्धियां युवाओं को यह विश्वास करने के लिए प्रेरित करती हैं, अगर वह कर सकती हैं, तो हम क्यों नहीं? इसी तरह, सम्मानित ने भारतीय खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व और समर्पण ने देश भर के एथलीटों के लिए अवसरों को मजबूत किया है। उनकी यात्रा छात्रों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है। ऐसी उपलब्धियाँ गौरव, उद्देश्य और एक सशक्त पहचान का निर्माण करती हैं। साथ मिलकर, ये हमें आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक डाॅ0 एस0 सदीश कुमार ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद वह सांस्कृतिक कार्यक्रम मानव के शरीर में तनाव, चिंता व उत्तेजना को कम करके हमारे शरीर को स्वस्थ रखते हैं उक्त अवसर पर डाॅ0 एम0 एस0 त्यागी ने कहा कि देश को उन्नत करने के लिए खेलकूद को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शरीर की फिटनेस व मानसिक विकास के लिए खेल कूद के साथ फार्मेसी, फिजियोथैरेपी, दंत चिकित्सा आदि सभी क्षेत्र को मिलकर काम करना चाहिए मिस0 निर्मला भाटी ने कहा कि सपने आपके हैं, उन्हें पूरा भी हमें स्वयं करना हंै। हमें कभी खुद से हार नहीं माननी हैं। जिस दिन हमारा सपना पूरा होता है वह क्षण हमारे लिए अविस्मरणीय है। अतः हमें अपने सपने पूरे करने के लिए एक जज्बा होना चाहिए इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में परस्पर सहयोग एवं अनुशासन की भावना का विकास हुआ। पूरे कैंपस में खुशी और मनोरजंन का वातावरण बना रहा। विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र व ट्राफी दिये गये। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आई0 टी0 एस0 दी एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा0 आर0 पी0 चढ्डा एवं वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चढ्डा को सभी छात्रों व अध्यापक गणों ने धन्यवाद दिया कार्यक्रम के अंत में डाॅ0 राज कुमारी, डीन, आई0 टी0 एस कालेज ऑफ फार्मेसी ने अध्यापक गणों, मैनेजमेंट एवं छात्रों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में डॉ0 राजकुमारी (डीन), डाॅ0 मनोज कुमार शर्मा, मि0 गौरव चौधरी, मिस0 मीनाक्षी शर्मा, मि0 शुभ दीप यादव एवं मि0 गौरव ने संचालन किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने