मुरादनगर शहजाद इलाही रावली रोड मेंन बाजार मुरादनगर को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति शासन द्वारा गाजियाबाद कमिश्नरेट का सचिव नियुक्त किया गया इनसे आशा व्यक्त की गई है की जल्दी ही समिति का गठन कर गाजियाबाद जनपद में अपराध नियंत्रण करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग सरकार को प्रदान करेंगे शहजाद इलाही ने मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल व अध्यक्ष उमेश शर्मा तथा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया शहजाद इलाही पर्यवेक्षक ने कहां मैं विश्वास दिलाता हूं कि में कमिश्नरेट गाजियाबाद मैं जो निर्वाह मुझे सोपा गया है उसे में पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाऊंगा वही पर्यवेक्षक/ जेल विजिटर शहजाद इलाही को परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनोद कुमार मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुरादनगर मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल शादाब इलाही एडवोकेट भूरा कुरैशी फरमान कुरैशी आदि ने बधाई दी
उ0 प्र0 अपराध निरोधक समिति शासन द्वारा गाजियाबाद कमिश्नरेट पर्यवेक्षक/ जेल विजिटर बनाए जाने पर शहर के गणमान्य लोगों ने शहजाद इलाही को बधाई दी
byसंवाददाता मोहम्मद अजहर
-
0
