आई.टी.एस डेंटल कॉलेज में 10वें कॉम्प्रेहेन्सिव ओरल इंप्लांटोलॉजी कोर्स के दूसरे मॉड्यूल का आयोजन किया गया

 

गाजियाबाद आई.टी.एस डेंटल कॉलेज, ने 10वें कॉम्प्रेहेन्सिव ओरल इंप्लांटोलॉजी कोर्स के दूसरे मॉड्यूल का आयोजन सफलतापूर्वक 15,16,22 एवं 23 दिसंबर तक किया गया। यह कोर्स जी.एम.आई. इम्प्लांट्स, बार्सिलोना, स्पेन के सहयोग से संचालित हुआ। चार मॉड्यूल वाले इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 53 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें निजी दंत चिकित्सक, कॉलेज के पूर्व छात्र, संस्थान के दंत चिकित्सक, एम.डी.एस. विद्यार्थी और अन्य कॉलेजों के अध्यापक सम्मिलित थे यह कार्यक्रम आई.टी.एस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा के सहयोग से आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को ओरल इंप्लांटोलॉजी में नवीनतम क्लीनिकल तकनीकों से परिचित कराना था, ताकि वे मरीजों के लापता दांतों को इम्प्लांट्स के जरिए लगा जा सके और मरीजों को समग्र उपचार प्रदान कर सकें इस पाठ्यक्रम के गेस्ट स्पीकर श्री हनी वर्मा थे। कार्यक्रम के दौरान स्पीकर ने सभी प्रतिभागियों को ओरल इंप्लांटोलॉजी के उपचार की प्रक्रियाओं के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान की। जिसमें विभिन्न विषयों पर व्याख्यान, केस डिस्कशन, लाइव सर्जिकल डेमॉन्स्ट्रेशन तथा हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण का संतुलित समावेश किया गया व्याख्यान सत्रों के दौरान इमीडिएट इम्प्लांट प्रोटोकॉल, इम्प्लांट फेल्योर को रोकने की रणनीतियां, गाइडेड बोन रीजेनेरेशन एवं बोन ग्राफ्टिंग, पेरी-इम्प्लांट म्यूकोसा एवं सॉफ्ट टिश्यू ऑगमेंटेशन, इम्प्लांट बायोमैकेनिक्स, स्यूचर सामग्री एवं तकनीकें, इम्प्लांट ओक्लूज़न तथा एडवांस्ड प्रक्रियाएं जैसे इंटरनल एवं डायरेक्ट साइनस लिफ्ट पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, इम्प्लांट प्रैक्टिस से जुड़े व्यावहारिक टिप्स एवं ट्रिक्स भी साझा किए गये लाइव सर्जिकल डेमोंस्ट्रेशन के अंतर्गत गाइडेड बोन रीजेनेरेशन के साथ इम्प्लांट प्लेसमेंट का सफल प्रदर्शन किया गया। हैंड्स-ऑन वर्कशॉप में प्रतिभागियों को चिकन लेग मॉडल पर स्यूचरिंग तकनीकों का अभ्यास कराया गया, जबकि गोट हेड मॉडल पर गाइडेड बोन रीजेनेशन, कनेक्टिव टिश्यू ग्राफ्टिंग, ब्लॉक ग्राफ्ट प्लेसमेंट एवं साइनस लिफ्ट जैसी एडवांस्ड सर्जिकल प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समग्र रूप से यह मॉड्यूल प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ, जिसमें उन्हें इम्प्लांट डेंटिस्ट्री के सर्जिकल एवं प्रोस्थेटिक दोनों पहलुओं का समन्वित सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को ओरल इंप्लांटोलॉजी के बारे में नवीनतम ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आई.टी.एस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ. आर.पी. चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने