मोदीनगर क्षेत्र में कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर जिनका नाम आशीष है इसके द्वारा मोटी रकम लेकर फर्जी TIC/फर्जी रेफर किया जा रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी कुछ समय पहले मोदीनगर चिकित्सालय से फर्जी आईपी को रेफर किया गया प्राइवेट अस्पताल में जिसका आईपी नंबर 6719383539 है फर्जी आईपी का नाम अशोक कुमार है इसकी जानकारी जब ऑनलाइन सर्च की गई तो उसमें कुछ और सच सामने आया जिसमें आईपी प्राइवेट हॉस्पिटल जाने के पात्र नहीं था फिर भी डॉक्टर और कंप्यूटर ऑपरेटर ने मिलकर मोटी रकम लेकर फर्जी तरीके से प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजा गया है यह काफी समय से चल रहा है फर्जी रेफर/फर्जी TIC बनाने का गोरख धंधा आल अधिकारियों के नाक के नीचे चल रहा है बड़े पैमाने पर यह रैकेट इस तरीके से महीने का लाखों रुपए का लगा रहे हैं सरकार को चुना अब देखना यह है कौन अधिकारी खबर को प्रकाशित होने पर लेता है संज्ञान और अपराधियों के खिलाफ क्या होती है कार्रवाई
कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय मोदीनगर गाजियाबाद में तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर जिनका नाम आशीष है मोटी रकम लेकर फर्जी TIC फर्जी रेफर किए जा रहे हैं
byसंवाददाता मोहम्मद अजहर
-
0